DOABA TIMES SPECIAL : बमियाल के अधीन बहते उज्ज दरिया में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिलने पर जिला पुलिस तुरंत हरकत में

PATHANKOT (RAJAN VERMA SPL. CORRESPONDENT) भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सटा महत्वपूर्ण कस्बा बमियाल सुरक्षा की दृष्टि से जहां पहले की काफी संवेदनशील माना जाता है, वहीं देर रात्रि करीब 3:30 बजे कस्बा बमियाल के अधीन बहते उज्ज दरिया में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिलने पर जिला पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो,उसके चलते एस.पी ऑपरेशन हेमपुष्प व डी.एस.पी देहाती सुलखन सिंह द्वारा तडक़सार भारी पुलिस फोर्स एवं कमांडो दस्ते के साथ क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया, फिलहाल पुलिस को इस सर्च अभियान के दौरान ऐसा कुछ भी बरामद नही हुआ, जो संदिग्ध गतिविधियों की तरफ इशारा करता हो। गौरतलब है कि पुलिस को जिस स्थान पर संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी, वह भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से महज दो किलोमीटर की दूरी है,वहीं उक्त संदिग्धों के देखे जाने से सीमावर्ती इलाके के लोगों में एक बार फिर से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बमियाल सैक्टर के अधीन पड़ते उज्ज दरिया में दो संदिग्ध घूम रहे है, जिसके चलते पुलिस की ओर से इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी गई और उनके निर्देशों पर बी.एस.एफ से तालमेल करके भारी पुलिस फोर्स एवं कमांडों दस्ते के साथ बड़े पैमाने पर 5 किलोमीटर तक पूरी तरह से घेराबंदी करके क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। जिसमें पुलिस द्वारा गुज्जरों के डेरों से लेकर खेतों में बने बंकरों, ईंट भ_ों की गहनता से छानबीन की गई। सुबह तडक़सार से लेकर 11 बजे तक चले इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस एवं बी.एस.एफ को किसी प्रकार की कोई भी संदिग्ध गतिविधि के प्रूफ नही मिले,वहीं जिस स्थान पर संदिग्धों के घूमने की सूचना मिली थी,ठीक उससे आसपास गुज्जरों के डेरे भी मौजूद है। वहीं एस.पी ऑपरेशन हेमपुष्प एवं डी.एस.पी सुलखन सिंह द्वारा उज्ज दरिया का भी बारीकी के साथ निरीक्षण किया गया।
सैकड़ों की संख्या में क्रैशरों से लदे वाहनों की चैकिंग करना होता है मुश्किल:
अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सटे कस्बा बमियाल के अधीन बहते उज्ज दरिया के ठीक कुछ दूरी पर स्टोन क्रैशर लगे हुए है, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रेत-बजरी के हैवी लोडिड वाहन मॉल लेकर अपने गंतव्य की ओर निकलते है और ऐसे में पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लगाएं गए नाकों पर अन्य वाहनों की चैकिंग के साथ-साथ इन हैवी वाहनों की चैकिंग करना पुलिस के लिए काफी मुश्किल होता है। जिसका फायदा उठाकर गैर सामाजिक तत्व इन वाहनों की शरण प्राप्त कर सीमावर्ती एरिया के साथ-साथ पंजाब में कहीं भी वारदात को अंजाम दे सकते है। जिसके चलते पुलिस को पूरी सख्ती के साथ क्रैशरों एवं अन्य सामान से लदे हैवी वाहनों की पूरी गहनता से जांच करनी चाहिए करें ताकि गैर सामाजिक तत्व इसकी शरण लेकर किसी प्रकार की वारदात को अंजाम न दे सके।
क्या कहना है एस.पी ऑपरेशन:
इसकी बाबत जब एस.पी ऑपरेशन हेमपुष्प से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सेना के जवानों द्वारा संदिग्धों के बारे में सूचना दिए जाने के बाद पुलिस फोर्स द्वारा कमांडों दस्ते एवं बी.एस.एफ के साथ तालमेल करके क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस सर्च ऑपरेशन में फिलहाल पुलिस को किसी प्रकार की कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखने को नही मिली है,लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी, उससे कुछ ही दूरी पर उज्ज दरिया पुल के पास बमियाल पुलिस का स्थायी नाका स्थापित किया गया है। इसके साथ-साथ पुलिस के जवान 24 घंटे पूरी तन्मयता से सीमावर्ती एरिया में अपनी ड्यूटी निभा रहे है और उनके द्वारा गुज्जरों के डेरों के साथ-साथ हर तरफ पैनी निगाह रखी जा रही है और वाहनों की चैकिंग की जा रही है ताकि कोई भी गैर सामाजिक क्षेत्र में प्रवेश करके किसी प्रकार की वारदात को अंजाम न दे सके।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply