होशियारपुर 15 फरवरी (ADESH) दान तो बहुत होते हैं, लेकिन जीवन दान से बढ़ा कुछ नहीं होता है। रक्तदान ही ऐसा दान है जोकि किसी की जान बचाता है और अनजान से खून का रिश्ता भी जोड़ता। रक्तदान से न केवल दुआएं मिलती बल्कि जान बचाने पर खुद को गर्व की अनुभूति के साथ ही आत्म संतोष भी मिलता है। शरीर 24 घंटे में ही दान किए गए रक्त की पूर्ति कर लेता है लेकिन कई बीमारियां तो हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं। जिले में रक्तदान वीरों की कमी नहीं है जोकि दूसरों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं और दर्जनों बार रक्तदान कर चुके हैं। वही नहीं चिकित्सक भी कहते हैं कि रक्तदान से पुण्य का कोई काम नहीं है और सभी को रक्तदान में आगे आना चाहिए। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर मास्टर गुरमेल सिंह दालमवाल ने आज अपने साथियों सहित भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक होशियारपुर में रक्तदान किया।उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान कर रहे हैं , ताकि रक्त की कमी के चलते किसी का जीवन दांव पर ना लगे।उनके साथ संदीप सिंह आलोवाल तथा कर्णदीप सिंह बुलोवाल में भी रक्तदान किया।
इस मौके पर रक्तदान संस्था के प्रमुख प्रोफेसर बहादुर सिंह सूनेत ने कहा कि हमें अपने त्यौहार जन्मदिन सालगिरह वगैरा रक्तदान करके मनाने चाहिए ताकि हम पुण्य के भागी बन सकें।उन्होंने कहा कि आज भी कई स्थानों पर रोगियों को रक्त की कमी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा कई बार हम लड़ाई झगड़े में ही बिना बजा खून बहा देते हैं, अगर हम रक्तदान करने को अपनी आदत बना लो तो दोनों समस्याओं का हल हो सकता है।इस मौके पर राकेश मोहन बलजीत सिंह पनेसर तथा दिलबाग सिंह भी उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp