दसुहा {रामपाल , जोन।,जगतार गिल )
कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा बच्चों के सर्वपक्षीय विकास पर विशेष ध्यान देता है तथा समय–समय पर बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए स्कूल के के जी 1 के बच्चों के द्वारा के जी 2 के विद्यार्थियों को अलविदा कहने और प्र्राईमरी स्कूल में उनका स्वागत करने के लिए किंडरगार्टन ग्रेजुएशन डे मनाया गया यह समारोह के जी 2 कक्षा के सभी सैक्शनों में अलग –अलग दिनो में मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों की तरफ से वैल्कम स्पीच , स्पैशल फनी डांस तथा वैस्टर्न डांस आदि कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एक–एक करके हर बच्चे ने इंडीविजुयल डॉयलोग भी प्रस्तुत किए जिसमें उन्होंने सारे साल की अलग–अलग गतिविधियों में अपने प्रर्दशन और रोमांचक अनुभवों को बताया।इस मौके पर छोटे – छोटे बच्चों का उत्साह देखने योग्य था इस समारोह में स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल जी मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर के जी 2 के विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस समारोह में के जी 2 के बच्चों की साल भर की जरनी को पी पी टी के माध्यम से माता–पिता के समक्ष प्रस्तुत की गई इस पी पी टी में बच्चों ने साल भर कौन–कौन सी गतिविधि में भाग लिया तथा कौन–कौन से विशेष दिन उनके द्वारा मनाए गए ये भी दिखाया गया के जी 1 के बच्चों ने के जी 2 के बच्चों के लिए स्पैशल परफोरमैंस भी प्रस्तुत की तथा इसके बाद कक्षा प्रथम से तीसरी तक के बच्चों ने के जी 2 के बच्चों को शुभकामनाएँ दीं कुछ बच्चों के अभिभावकों ने स्टेज पर आकर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा स्कूल में पढ़ाई के अलग –अलग तरीकों के बारे में अपने अनुभव प्रस्तुत किए उन्होंने स्कूल के स्टाफ के मददगार स्वभाव की सराहना भी कीबच्चों के माता– पिता अपने बच्चों का प्रदर्शन देख कर बहुत खुश थे
तथा उन्होंने स्कूल के काम तथा माहौल जिसमें उनके बच्चे पढ़ रहे हैं उसकी सराहना की तथा आशा जताई कि आने वाले समय में भी स्कूल उनको पूरा सहयोग देगा स्कूल के प्रिंसीपल श्री अनित अरोड़ा जी ने आए हुए अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए बच्चों को उनके प्रदर्शन के लिए बहुत– बहुत बधाई दी तथा बच्चों को भविष्य में भी लगन तथा मेहनत के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रयत्न करते रहना चाहिए इस अवसर पर वासल ऐजूकेशन ग्रुप के प्रधान श्री के.के.वासल, स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल सी• ई•ओ•राघव वासल ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने विश्वास दिलाया कि स्कूल समय–समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि उनके विद्यार्थियों को जीवन में सही मार्गदर्शन के साथ–साथ सफलता भी प्राप्त हो
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp