मुकेरियां 15/1/2020 : (योगेश गुप्ता) महंत रामादीन दासजी सर्व हितकारी विद्या मंदिर मुकेरियां में मातृ पितृ पूजन दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू आश्रम तलवंडी मुकेरियां समिति के सदस्यों द्वारा मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का अजोजन किया गया । इस मौके पर खानपुर स्कूल के विद्यार्थियों ने व उनके माता पिता ने इस कार्यक्रम दौरान भारी संख्या में भाग लिया । उन्होंने इस कार्यक्रम को बहुत प्रसन्नता व श्रद्धपूर्वक मनाया ।
सबसे पहले सभी बच्चो ने अपने माता पिता को फूल माला पहनाई ।।उपरांत उनको तिलक लगाकर आरती उतारी व उनके चरण सपर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।बच्चो के माता पिता ने कहा कि इस युग में ऐसा कार्यक्रम हर वर्ष होना बहुत जरूरी है ।
उन्होंने कहा कि बच्चों को पाश्चात्य संस्कृति के वैलेंटाइन डे को छोड़ कर भारतीय संस्कृति सेे जुड़ना चाहिए और मातृ पितृ पूजन के पर्व को मनाना चाहिए । प्रिंसिपल मैडम ने भी बापू जी की शिक्षायों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को बढावा देने के लिए वह हमेशा तैयार रहेंगी और आगे भी ऐसा कार्यक्रम अपने स्कूल में हर साल करवाएंगी । इस मौके पर स्कूल स्टाफ के इलावा भारी संख्त में विद्यार्थी, उनके माता पिता व आश्रम समिति के सदस्य उपस्थित थे ।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp