DOABA TIMES LATEST : मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को ‘सामना’ का नया संपादक नियुक्त किया गया

मुंबई:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को रविवार को ‘सामना’ का नया संपादक नियुक्त किया गया. प्रबोधन प्रकाशन द्वारा संचालित समूह में प्रमुख रूप से दैनिक समाचार पत्र ‘सामना’ और ‘दोपहर का सामना’ है,

 

जिन्हें शिवसेना का आधिकारिक प्रकाशन माना गया है. इसकी स्थापना दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने की थी. समूह प्रकाशक राजेंद्र एम. भागवत द्वारा सुभाष आर देसाई और लीलाधर बी. डेके के रूप में अन्य ट्रस्टियों के नाम के साथ रविवार को रश्मि ठाकरे को संपादक बनाए जाने की घोषणा समाचार पत्रों में की गई. 

Advertisements

एक पार्टी नेता ने कहा कि अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है, वे इसे पूरी दम से निभाएंगी.  र राज्यसभा सांसद संजय राउत  अभी भी समूह के कार्यकारी संपादक बने रहेंगे और लेख लिखते रहेंगे. जहां कई संस्करणों वाले मराठी ‘सामना’ की 23 जनवरी 1983 को स्थापना हुई थी, तब बाल ठाकरे इसके संपादक थे, वहीं हिंदी ‘दोपहर का सामना’ को 23 फरवरी 1993 को लॉन्च किया गया था. 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply