DOABA TIMES : मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो सेवक संघ में श्री शाम लाल जी की अध्यक्षता में लाईब्रेरी विंग की बैठक

HOSHAIRPUR (ADESH) आज मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो सेवक संघ में श्री शाम लाल जी की अध्यक्षता में लाईब्रेरी विंग की बैठक हुई। इसमें अभिभावकों व (माता-पिता) से अनुरोध किया गया कि अपने बच्चों के पेपर समाप्त होने के पश्चात, पिछली कक्षा की किताबें (आई.सी.एस.ई, सी.बी.एस.ई,पी.एस.ई.बी, बोर्ड्ज) को मंदिर के पुस्तकालय में जमा करवाएं, जिससे कि उन्हें उसी स्कूलके विद्यार्थियों को पून: देकर उपयोग में लाया जा सके।

 

इस लाईब्रेरी के अन्तर्गत सभी स्कूलों एवं कालेज की किताबें ली जाएगी और पून: बच्चों को वितरित की जाएगी। इससे हमारी वन सम्पंदा को अभूतपूर्व लाभ होगा और अभिभावकों द्वारा इन किताबों पर खर्च किए धन का पूर्ण उपयोग होगा। उन्होंने पून: अनुरोध है कि इन बहुमूल्य किताबों को आप रद्दी में ना देकर हमारी संस्था के उद्देश्य को पूर्ण करने में सहयोग दें। इसके अतिरिक्त जो विद्यार्थी स्टेशनरी लेना चाहते है वह भी सम्पर्क करे।

Advertisements

इस अवसर पर बैठक में विजय कश्यप, अश्विनी शर्मा (छोटा), संजीव ठुकराल, रणजीत सिंह रणा, राकेश शर्मा, सरबजीत सिंह थिंड, विशाल अरोड़ा, संजीव भारद्वाज, सुरेश बांसल, राजू कुमार, कर्ण ठुकराल, चंदन शर्मा, मान्य ठकुराल, अंकुर तुलसी, देवन्द्रपाल (काली), जीवन लाल उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply