DOABA TIMES : गुरदासपुर के इतिहास और धार्मिक स्थानों संबंधी जानकारी को किया जाएगा प्रकाशित -DC इश्फाक

डीसी गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक की नई पहल 

गुरदासपुर के इतिहास और धार्मिक स्थानों संबंधी जानकारी को किताब के जरिए किया जाएगा प्रकाशित

गुरदासपुर 2 March ( Ashwani) :- पंजाब के लोगों को तथा आने वाली युवा वर्ग को जिले की धार्मिक तथा ऐतिहासिक धरोहर से अगवत करवाने हेतू गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जिसके चलते जिला गुरदासपुर के गौरवमय इतिहास और धार्मिक स्थानों संंबंधी जानकारी को एक किताब में पिरोए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए एक जिला स्तरीय कमेटी का ​गठन भी किया गया है। जिसमें जिले के इतिहास, यहां के प्रसिद्ध धार्मिक, सामाजिक स्थानों आदि को एक किताब में दर्शा कर जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Advertisements

सोमवार को इस संबंधी डिप्टी कमिशनर की ओर से एक विशेश मीटिंग का आयोजन किया गया। जिला गुरदासपुर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों संबंधी जानकारी भरपूर किताब छापने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। किताब को लिखने का जिम्मा इतिहासकार और सचिव जिला हैरिटेज सोसायटी प्रोफेसर राज कुमार शर्मा को दिया गया है। इस प्रोजेक्ट की देखरेख और जरुरी प्रंबंधों के लिए एसडीएम गुरदासपुर सक्कतर सिंह बल को चेयरमैन, प्रोफेसर राज कुमार शर्मा को सचिव, प्रोफेसर किरपाल सिंह योगी और हरमनप्रीत को कमेटी के सदस्य के रुप में नामजद किया गया है। यह कमेटी तीन माह के अंदर अंदरुनी रिपोर्ट तैयार कर डीसी को सौंपेगी।

Advertisements

डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक  ने बताया कि किताब को छापने का मंतव गुरदासपुर और पंजाब के लोगो को आने वाली नई युवा वर्ग को गुरदासपुर की विरासत और इस जिले के इतिहास और धार्मिक धरोतर से अगवत करवाना है। प्रोफेसर राज कुमार ने बताया कि डिप्टी कमिशनर की ओर से बहुत बढ़िया प्रयास किया गया है। जिसके जरिए नौजवान युवा वर्ग अपने जिले के गौरवमय इतिहास की बहुमुल्य जानकारी मिलेगी और इसके साथ साथ जिले के अंदर सैर सपाटा क्षेत्र को इजाफ मिलेगा। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply