DOABA TIMES LATEST : दिव्यांग विद्यार्थियों की सेवा सबसे बड़ी सेवा –प्रिंसिपल राजिंदर गिल  

        दिव्यांग विद्यार्थियों की सेवा सबसे बड़ी सेवा –प्रिंसिपल राजिंदर गिल  

  नवांंशहर, 3 मार्च (जोशी)   दोआबा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवांशहर में समगर शिक्षा अभियान की ओर से दिव्यांंग विद्यार्थियों के लिए सम्मिलित शिक्षा प्रोग्राम के तहत वार्षिक समारोह करवाया गया। जिसमें विभिन्न विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न गतिविधियां गिद्दा, भांगड़ा, गीत, कविता, कोरियोग्राफी आदि पेश की गई। इस मौके पर मुख्य मेहमान श्रीमती मीना भारद्वाज तथा डिप्टी डीईओ छोटूराम विशेष तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रिंसिपल राजिंदर सिंह गिल ने मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आर्य समाज नवांशहर की ओर से चलाए जा रहे इस दोआबा आर्य स्कूल में हमेशा ही समाज भलाई के कार्य किए जाते हैं। वर्ष 1911 से चलते इस स्कूल में आईएएस, पीसीएस, आर्मी ऑफीसर,  शिक्षा शास्त्री, राजनीतिक प्रतिनिधि पैदा किए हैं।

Advertisements

गिल ने आगे बोलते हुए कहा कि आज जिला शिक्षा अफसर के दिशा निर्देशों के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा में वृद्धि तथा विकास के लिए सभ्यचारक प्रोग्राम करवाया गया। जिसमें पूरे जिले के दिव्यांग बच्चे अपनी कलाकारी पेश की। हमें बहुत खुशी है कि हम इन बच्चों के किसी काम आ सके। इससे भी ज्यादा इन दिव्यांग विद्यार्थियों के ग्रुप डांस, सोलो, गीत तथा गीददे, भांगड़े के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस पूरे कार्यक्रम को तैयार करने के लिए डीएसई मैडम श्रीमती नरेंद्र कौर सैनी ने आए हुए सभी अफसर सहिबान, मुख्य मेहमान, अभिभावकों तथा अध्यापक का धन्यवाद किया। इसके साथ ही मैडम ने कहा कि उन की टीम पूरी ईमानदारी के साथ विद्यार्थियों की सेवा संभाल कर रही है।

Advertisements

उन्होंने अन्य समाजसेवी संस्थायों को भी आगे आने तथा इन विद्यार्थियों को तन मन धन के साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। जिससे कि यह विद्यार्थी अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकें। आखिर में डिप्टी डीईओ छोटूराम ने प्रिंसिपल राजेंद्र का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दिल में इन विद्यार्थियों के लिए अथाह प्यार है। उन्होंने कहा कि गिल ने हमेशा ही वे सहयोग देते हैं और स्कूल को भी बेहतरीन ढंग के साथ चला रहे हैं। इस मौके मैडम रजनी, मैडम रूही, प्रिंसिपल तरनप्रीत कौर वालिया, कुलदीप कुमार, राकेश कुमार, रविंदर कुमार, वाइस प्रिंसिपल सत्येंद्र सिंह काहलोंं, तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।  

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply