गुरदासपुर 9 March ( Ashwani) :–
रविवार को चिन्मय मिशन गुरदासपुर की ओर से 143वां राशन वितरण समारोह का आयोजन राम सिंह दत्त मेमोरियल हाल में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य मेहमान हलका गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा व उनकी धर्मपत्नी सर्वजीत कौर शामिल हुई। जबकि रीजनल कालेज गुरदासपुर के एमडी डा. संजीव सरपाल, उनकी धर्मपत्नी रंजन सरपाल व बेटा चिरजीव पारस सरपाल ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान चयनित 101 महिलाओं को एक हजार रुपए प्रत्येक महिला के हिसाब से राशन वितरित किया गया। इससे पहले राकेश ने अपने दल के सदस्यों एकांश व नमन के साथ भजन प्रस्तुत किए। जबकि सुभाष दीवाना ने अपनी कविता प्रस्तुत की। प्रधान हीरा अरोड़ा ने मिशन के उद्देश्य व गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। हीरा अरोड़ा ने कहा कि डा. संजीव सरपाल शुरु से ही मिशन के साथ जुड़े हुए है और उन्हीं के प्रयासों से विधायक पाहड़ा मिशन के लिए वरदान सिद्ध हुए है।
इस दौरान डा. चरणदास शास्त्री ने होली पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। सचिव केके शर्मा ने वर्ष भर में महिला साक्षात्कार के विवरण को प्रस्तुत करते हुए उन संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस संदर्भ में सहायता की है। डा. संजीव सरपाल ने महिलाओं को मिशन की सेवाओं का और ज्यादा लाभ लेने की प्रेरणा दी। उन्होने विधवा महिलाओं के 12वीं पास बच्चों को ट्रेनिंग देकर नौकरी देने का भी वादा किया। विधायक पाहड़ा ने मिशन के कार्यों की प्रशंसा की और समाज के प्रति अपने सेवा वचनों को दोहराया। उन्होंने मिशन के आश्रम के लिए जगह देने का भी ऐलान किया। उन्होंने महिलाओं को अपने पैरो पर खड़े होने की भी प्रेरणा दी। समारोह के अंत में आए हुए मेहमानों को सम्मानित किया गया। समारोह को सफल बनाने में डा. नवदीप गंडोत्रा, रोहित महाजन, इंद्रजीत सिंह बाजवा, अशोक पुरी, प्रिंसिपल उपमा महाजन, सुरजीत सिंह, रविंदर शर्मा, मनोज शर्मा आदि ने अपना योगदान डाला। इस मौके पर प्रो. कृपाल सिंह योगी, राज रानी, मनोहर लाल महाजन, निखिल, रविंदर शर्मा आदि उपस्थि
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp