DOABA TIMES PATHANKOT : डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वन हरदीप सिंह खड़का ने एडवाइजर डॉक्टर मनु शर्मा अध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता लायंस  पठानकोट ग्रेटर के अध्यक्ष गौरव गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

PATHANKOT : (RAJINDER RAJAN BUREAU, RAJAN VERMA, SPL. CORRESPNDT.) लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर की टीम को लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321 डीके वाइ स डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वन हरदीप सिंह खड़का ने अंतरराष्ट्रीय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उल्लेखनीय है कि लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर को उत्तम रिपोर्टिंग के लिए उक्त प्रशंसा पत्र लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर के एडवाइजर डॉक्टर मनु शर्मा अध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता लायंस  पठानकोट ग्रेटर के अध्यक्ष गौरव गुप्ता को प्रदान किया गया वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एचएस खड़का ने कहा कि लियो क्लब पठानकोट शानदार कार्य कर रखा है और मानवता के कल्याण के लिए दर्शन करता है उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग कल का भविष्य है और लियो क्लब वास्तव में अपने उल्लेखनीय प्रोजेक्टों के माध्यम से समाज सेवा के कल्याण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है एडवाइजर डॉक्टर मनु शर्मा ने वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरदीप सिंह खड़का का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया अध्यक्ष आकांक्षा भल्ला ने कहा कि लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर आगामी दिनों में विभिन्न प्रोजेक्ट करने जा रहा है  क रोना वायरस जो आजकल बहुत ही भयंकर रूप धारण कर रहा है उसके संदर्भ में भी विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में सेमिनार आयोजित कर इस के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जाएगा इस अवसर पर रीजन चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता अशोक गुप्ता अन्य भी उपस्थित थे
 Manu Sharma: हीद मेजर दीपक कुमार पड़ा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम प्रिंसिपल जतिंदर कौर की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए  उन्होंने कहा कि वर्तमान संदर्भ में पौधे लगाना नितांत आवश्यक है उन्होंने कहा जा जो प्राकृतिक असंतुलन हो रहा है वह पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण है उन्होंने कहा कि अगर हमें स्वस्थ समाज का सृजन करना है तो हम सब की जरूरत है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित करे ना केवल पौधे रोपित करें बल्कि उनकी परवरिश भी करें इस अवसर पर श्रीमती सुखविंदर रणधीर सलारिया अन्य भी उपस्थित थे
[3/8, 15:32] Manu Sharma: वैदिक संस्कार वाटिका पठानकोट की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हवन यज्ञ किया संस्था के सरपरस्त अशोक गुप्ता ने कहा कि हवन करना नितांत आवश्यक है और हवन से यहां वातावरण शुद्ध होता है वही विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना ही वैदिक संस्कार वाटिका का मुख्य उद्देश्य है विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत भी पेश किए इस अवसर पर संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित थे
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply