चीन से लौटे व्यक्ति को खांसी की दिक्कत के चलते जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजे
पहले स्क्रीनिंग में सभी टैस्ट आ चुके है नार्मल, खांसी न ठीक होने के चलते अस्पताल भर्ती
गुरदासपुर 12 March ( Ashwani) :- चीन के होटल में मैनेजर का काम करने वाले गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक के रहने वाला एक व्यक्ति को सिविल अस्पताल प्रशासन ने डेरा बाबा नानक में भर्ती किया है। उक्त व्यक्ति चीन में स्थित एक होटल में मैनेजर के तौर पर काम करता था। उक्त मरीज को पिछले कुछ दिनों से खांसी की शिकायत थी।
इस संबंधी सिवल अस्पताल में तैनात मेडिसन के विशेशज्ञ डॉक्टर मनजिंदर सिंह बब्बर का कहना है कि उक्त मरीज करीब 15 दिन पहले उनके पास खांसी की शिकायत लेकर आया था। वह चीन से श्रीलंका होते हुए भारत में आया था। उसकी चीन तथा श्रीलंका दोनो जगह पर स्क्रीनिंग की गई थी। जिसमें वह बिलकुल स्वस्थ्य था। परन्तु उसकी खांसी ठीक नही हुई। जिस संबंधी वह दोबारा सिवल अस्पाताल आया। डा बब्बर ने बताया कि मरीज का सैंपल लेकर उसे दिल्ली जांच के लिए भेज दिया गया है तथा उसे डेरा बाबा नानक के अस्पताल में दाखिल कर लिया गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही मरीज संबंधी कोई पुष्टि की जा सकेगी।
गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक के रहने वाले व्यक्ति जो चीन के हैको, गोनजा,सहित कई जगहों पर स्थित होटलों में मैनेजर के रूप में काम कर चुका है । भारत वापस आने के बावजूद भी जब पीड़ित व्यक्ति की खांसी ठीक नहीं हुई तो अब विभाग ने मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp