DOABA TIMES LATEST : शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, कोरोनावायरस के मद्देनज़र राज्य के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टियां

कोरोनावायरस के मद्देनज़र राज्य के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टियां
शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
परीक्षाएं उसी तरह चलती रहेंगी
CHANDIGARH/PATHANKOT (RAJINDER RAJAN BUREAU)
पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने कोरोनावायरस के मद्देनज़र राज्य के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टियाँ करने की हिदायत की है। उन्होंने कहा है कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वह उसी तरह चलती रहेंगी।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए श्री सिंगला ने बताया कि यह नामुराद बीमारी पूरे विश्व में फैल रही है और राज्य में इसको रोकने के लिए ज़रूरी है कि इससे बचाव के लिए प्रयास तेज़ किये जाएँ। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर राज्य के समूह सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टियाँ कर दी गई हैं। श्री सिंगला ने स्पष्ट किया कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं जारी हैं, वहां परीक्षाएं उसी तरह चलती रहेंगी।
श्री सिंगला ने बताया कि बुख़ार, खाँसी और साँस लेने में तकलीफ़ होना आदि कोरोनावायरस के आम लक्षण हैं। इसलिए ज़रूरी है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए खाँसते या छींकते समय मुँह और नाक पर रुमाल रखा जाये और छींकते समय नाक को अपनी कोहनी के साथ ढककर रखा जाये। मास्क का प्रयोग किया जाये और बुख़ार या खाँसी वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखी जाये।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वह एहतियात के तौर पर समय-समय पर साबुन के साथ अच्छी तरह से हाथ धोएं या अल्कोहल-आधारित सैनीटाईजऱ के साथ अच्छी तरह से हाथ साफ़ करें। श्री सिंगला ने ख़ास तौर पर कहा कि घरेलू नुस्खों के साथ ईलाज करने की बजाय माहिर डॉक्टरों की सलाह से दवा ली जाए। पालतू और जंगली जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क रखने से मना करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर पीडि़त को अकेला रखा जाये और तुरंत ही नज़दीकी सरकारी स्वास्थ्य संस्था से संपर्क किया जाये।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी और सुझाव के लिए पहले ही स्थापित की हेल्पलाइन-104 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा नेशनल कॉल सैंटर 011-23978046 और स्टेट कंट्रोल रूम नंबर 88720-90029 और 0172-2920074 भी स्थापित किये गए हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply