पिछले दो दिन से हुई भारी बारिश के साथ हुआ शहर में जलभराव
–खेतों में खराब हुई किसानों की फसलें
नवांशहर, 13 मार्च (जोशी)
नवांशहर में वीरवार रात्रि से हुई भारी बारिश के साथ और ओलावृति की बरसात के साथ किसानों की फसलें का काफी नुक्सान हो गया है। चारों तरफ गेहूं की फसलें जमीन पर बिछने से अधिक उपज नजर नहीं आएगी। जिस से पहले से ही कर्ज के बोझ से दबा किसान ओर बुरी तरह से प्रभावित होगा।
दूसरी तरफ शहर की प्रमुख सडक़ो अंबेदकर चौक, हीरां जटटा मोहल्ला, फतेहनगर, रेलवे रोड, कुलाम रोड, शूगर मिल रोड, आर्य समाज रोड, मिनी बाइपास और सरकारी दफतरों के बाहर पानी ही पानी जमा हो गया और आम जनता को निकलने के लिए बहुत मुशकिल का सामना करना पड़ा। जब इस सम्बन्धित डी.सी.कम्पलैकस का निरीक्षण किया गया तो करोड़ों की लागत के साथ पब्लिक की सुविधा के लिए बनाऐ गए सुविधा सैंटर को जाने वाले रास्ते में करीब एक एक फुट पानी बीच सडक़ घूमता हुआ नजर आ रहा था। लोगों को सुविधा सैंटर एस.डी.एम.दफतर, तहसील दफ्तर, खजाना दफ्तर में काम करवाने के लिए बहुत मुशकिल का सामना करना पड़ा। क्योंकि पानी इतना ज्यादा था कि निकलने के लिए किसी तरफ कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है।
इस सब में मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पानी की निकासी न होने के कारण मांग करते हुए कहाकि यदि जिला प्रशासन के इन दफ्तरों के आगे जमा पानी की निकासी का उचित प्रबंध कर दे तो आम जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर काम करवाने के लिए आए हुए अमरजीत सिंह नंबरदार मुबारकपुर, जगतार सिंह महन्दीपुर, चरनजीत सिंह सैनी, कुलदीप कुमार, रिंकू, लायक राम आदि ने कहा कि अभी तो बरसात का मौसम काफी दूर है अब से ही जिला प्रशासन के कार्यलय में पानी की निकासी के लिए प्रयास करना चाहिए। क्योंकि सुविधा सैंटर, तहसील दफ्तर, एस.डी.एम.दफतर वह मुख्य दफ्तर हैं जहां हर रोज काम करवाने के लिए सैकड़ो की गिणती में जनता की भीड़ लगी रहती है। इस लिए इन दफतरों के आगे पानी की निकासी होना अति जरूरी है।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp