पठलावा के साथ सुज्जों व झिकका में मरीजों की कुल संख्या हुई १५ जो ओर बढ़ सकती है
नवांशहर, २३ मार्च (जोशी)
पठलावा में कोरोना से हुई मौत से बलदेव सिंह ने अपनी बीमारी के डर से अपने परिवारिक सदस्यों को पहले ही पास के नजदीक पड़ते गांव सूज्जों में अपनी बेटी के ससुराल भेज दिया था। जिनके खून के सैंपल लिए गए और उनमें से 7 लोगों में से छह के कल रिपोर्ट आने से वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनमें रंजीत कौर (36), हरजिंदर कौर (2९), किरनजीत कौर (12) गुरलीन कौर (8) जसविंदर सिंह (३९) तथा 2 साल का एक बच्चा भी शामिल है। जबकि आज जसकरण सिंह (16) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
इसी तरह ज्ञानी बलदेव सिंह जिस कीर्तनी जत्थे में जर्मन से इटली गए थे उन में पठलावा के गुरुद्वारा साहिब के प्रधान तथा भाई कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख बाबा गुरबचन सिंह पठलावा तथा उनके साथी दलजिंदर सिंह (६०) गांव झिकका, गांव पठलावा सरपंच हरपाल सिंह (48) के भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जबकि परिवार के पहले सदस्यों में भी कोरोना के सैंपल पोॅजिटिव आए थे। जिन्हें नवांशहर के सिविल अस्पताल में आइसुलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। यहां बताने योग है कि गांव के सरपंच हरपाल सिंह के घर १५ मार्च को ही उन के निवास स्थान पर श्री सुखमणि साहिब जी का अंतिम पाठ मृतक बलदेव सिंह द्वारा किया गया। जबकि गांव के सरपंच जी में भी करोना के लक्षण पॉजिटिव पाए गए। जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। उस दिन कई लोग उन के निवास स्थान पर माथा टेकने गए। उस के बाद मृतक ज्ञानी बलदेव सिंह, बाबा गुरबचन सिंह पठलावा तथा उनके साथी दलजिंदर सिंह झिकका बलाचौर के नजदीक गांव मैहतपुर उलधनी के गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक र्काक्रम में भी गए थे। इसी दौरान नवांशहर की सिविल कोर्ट में किसी काम के सिलसिले में गए। उसी दिन नवांशहर के सबजी मंडी स्थित एक आढ़ती की दुकानपर चाय का प्याला भी पी कर आए थे। जानकारी के मुताबिक जिस दिन ज्ञानी बलदेव सिंह इटली से आए उसी दिन से उन का इलाज जालंधर के पटेल अस्पताल से चल रहा था। वहां के डाकटरों ने उन्हें परिस्थिति को देखते हुए नवांशहर के सिविल अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन वलदेव सिंह वहां से आते ही होल्ला मोहल्ले में लंगर लगाने के लिए रवाना हो गए। जबकि इन्हीं बलदेव सिंह के साथ होला मोहल्ला में गांव के 32 युवकों ने लंगर लगाने की सेवा भी की। जिस में ये सभी 4 दिन लगातार श्री आनंदपुर साहब लंगर व यात्रा में उन के साथ ही रहे। जिन में से अभी तक मात्र ४ लोगों का ही सैंपल लिया गया है। जबकि बाकी २८ लोगों के सैंपल लेने अभी बाकी है। कुल मिला कर १५ केस पोजटिव होने के बाद कोरोना पीडि़त मरीजों की ओर संख्या बढ़ सकती है।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp