NAWAN SHEHAR / JALANDHAR (BUREAU CHIEF JOSHI, BUREAU VIRDI) : पंजाब में अब जालंधर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। सिविल अस्पताल फिल्लौर में भर्ती 3 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है। ये तीनों वेरका गांव के बताए जा रहे है। खबर लिखे जाने तक सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार उक्त तीनों मरीज कोरोना वायरस से ग्रस्त नवांशहर के मृतक एनआरआई बलदेव सिंह के संपर्क में आए थे। पंजाब में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। पंजाब में अब तक नवांशहर में 15, मोहाली में 6, होशियारपुर में 3, जालंधर में 3 व अमृतसर में 1 केस सामने आ चुका है।
कुछ दिनों पूर्व जर्मनी से समीपवर्ती अपने गांव पठलावा लौटे 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। गांव पठलावा निवासी बलदेव सिंह पुत्र जगन्नाथ जर्मनी से इटली में 2 घंटे के ठहराव के उपरान्त अपने गांव पठलावा पहुंचा था। सोमवार को मृतक बदलेव सिंह के दो वर्षीय पोते की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई थी। सिविल सर्जन राजिंद्र प्रसाद ने बताया था कि संक्रमित बच्चा जर्मनी से नवांशहर लौटे व्यक्ति का पोता है, जिसकी पिछले बुधवार दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp