नवांशहर में खासतौर पर लोगों को अपना बचाव करना होगा—भारती आंगरा
नवांशहर, 24 मार्च (जोशी)
शिव सेना हिंदोस्तान प्रदेश अध्यक्ष भारती आंगरा पठलावे गांव के बलदेव सिंह की जर्मन से इटली और फिर पंजाब मार्च के पहले सप्ताह में आया था। फिर वह होले मोहल्ले पर आनंदपुर साहब गया और इलाके में भी विभिन्न स्थानों पर घूमता रहा। उस की मौत 19 मार्च को हुई। तकरीबन 14 -15 दिन वह रिशतेदारी में घूमता रहा।
जिस दौरान वे कितने ही लोगों के साथ उसने हाथ मिलाया होगा। कितनों के साथ बैठ कर चाय पानी पिया होगा। इस दौरान उन लोगों ने आगे कितने ओर लोगों के साथ मेल मिलाप किया होगा। इस तरह आगे की आगे नवांशहर और दोआबे में यह चेन इस समय चल रही है। जो कि पंजाब के दोआबे को चीन के वुहान और इटली की तरह बीमारी का सैंटर बना सकती है। परन्तु हम इस को रोक सकते हैं। सभी सगे संबधियों, मित्रों व रिश्तेदारों को प्रार्थना है कि पूरी तरह अपने घर में ही रहें और एक परसैंट भी रिसक न लें। गांव में भी मुहल्ले में भी एक दूसरे के साथ सीधा संपर्क न करें। कम से कम से 15 दिन ओर इसी तरह हर २०-२५ मिनट बाद हाथ धोते रहें। समय रहते हम इस बीमारी को अभी रोक सकते हैं, परन्तु एक बार अगर चीन जा इटली की तरह हो गया तो फिर पछताने का मौका भी नहीं मिलेगा। सो प्रार्थना है कि खुद भी और अपने जितने अपने पारिवारिक सदस्य व मित्र, मंगेतर, ससुराल बहन भाई है सबको फोन करके सचेत करें। यह लड़ाई हमारी और पंजाब की बजूद की लड़ाई भी सिद्ध हो सकती है। अपना बचाओ ही दूसरों का बचाओ है। उन्होंने लोगों को प्रशासन का हर संभव सहयोग करने की लोगों से अपील की
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp