HOSHIARPUR (ADESH) पंजाब संघर्ष कमेटी के जिलाध्यक्ष कर्मवीर वाली ने कहा है कि लोग कर्फ्यू में सरकार को पूरा पूरा सहयोग दे रहे हैं और घरों में बंद हैं लेकिन काम ना मिलने के चलते मजदूर वर्ग, लोगों का घर से निकलना मुश्किल तो है ही साथ में ही उनका अपना वह बच्चों का पेट भरना भी मुश्किल हो रहा है. कर्मवीर बाली ने कहा कि समाज सेवी संस्थाएं , जिला प्रशासन अपने अपने होम डिलीवरी नंबर तो दे रहे हैं लेकिन इनका आपस में कोई तालमेल ना होने के चलते चलते लोग बेहद परेशानी में है. बाली ने कहा कि लोग उतना CORONA VIRUS से दुखी नहीं है जितना के भूख से दुखी हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने CORONA VIRUS से बचने के लिए तो हिदायतें जारी कर दी है लेकिन आम नागरिक खाना कहां से खाएंगे, गरीब लोग खाना कहां से खाएंगे, इसका कोई SOLID बंदोबस्त नहीं किया जा रहा है. कर्मवीर बाली ने कहा कि सरकार से अनुरोध है कि गरीब लोगों के लिए भी कुछ किया जाए क्योंकि उनको व उनके बच्चों को एक-एक दिन भी पहाड़ जैसा दिखाई दे रहा है और अगर ऐसे ही हालात रहे तो लोग CORONA से मरे जा ना मरे लेकिन भूख से पक्का मरेंगे . बाली ने पंजाब के मुख्यमंत्री को अपील की के गरीब वर्ग जो अपने बच्चों के साथ घरों में कैद हैं उनकी मदद की जाए.
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp