गुरदासपुर से दो अन्य संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे
15 संदिग्धों की रिपोर्ट आई थी नैगेटिव- सिवल सर्जन
ओट सैंटरों में मरीजों को पास के जरिए मिलेगी दवाई
गुरदासपुर 26 March ( BUREAU ASHWANI) :- गुरुवार को गुरदासपुर से दो अन्य कोरोना वायरस संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जांच के लिए भेजे गए सैंपल में एक सैंपल कोविड़-19 से पाजिटिव पाए जाने वाले जिला शहीद भगत सिंह नगर के शहर बंगा से संबंधित है जिसकी मौत हो गई थी। उक्त व्यक्ति मरने वाले के संपंर्क में आया था।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डा मनिंदर सिंह बब्बर ने बताया कि भेजे गए दो सैंपलों में एक सैंपल कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपंर्क में आया था। जबकि एक सैंपल रशिया से लौटे व्यक्ति का भेजा गया है। उन्होने बताया कि रशिया से लौटे गए व्यक्ति के थोड़ा बुखार था। उक्त दोनो को आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है।
वहीं इस संबंधी गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशन चंद बैंस ने बताया कि गुरदासपुर से भेजे गए 15 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी । डॅा बैंस ने बताया कि ओट के मरीजों संबंधी आदेश जारी हो गए है। जिनके पास बन कर उन्हे दवाई दी जाएगी।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp