LATEST : कारोना वायरस की वजह से लगाये कर्फ्यू का नहीं दिख रहा मंडीर व जनता पर कोई असर

कारोना वायरस की वजह से लगाये कर्फ्यू का नहीं दिख रहा मंडीर व जनता पर कोई असर
नवांशहर, (जोशी)
देखने में आ रहा है कि कुछ लोग अभी भी समझदारी से काम नहीं ले रहें और घरों के बाहर बेवजह घूम रहे हैं। जो ना सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके आसपास के लोगों के लिए और उनके परिवार के सदस्यों के लिए बुरे लक्षण साबित होंगे। लोगों का कर्फ्यू के प्रति पूरी तरह से सहयोग नहीं दिया जा रहा। सरकार कोरोना वायरस की चेन को तोडऩे के लिए लोगों को बार-बार घर में रहने के लिए अपील कर रही है। कुछ व्यक्ति मोहल्लों में गलियों में घूम रहे हैं तो कुछ युवक किसी खुली जगह पर इके होकर क्रिकेट खेलते जा रहें हंै। देखने में आया कि कई गलियों में तो 5-7 लोग गलियों में बैठकर इके हो रहे हैं। नवांशहर के गढ़शंकर रोड पर स्थित लखदाता पीर की जगह के पास हर रोज सुबह और शाम को कुछ लडक़े इके होकर बैठ जाते हैं। जबकि कारोना वायरस के कारण हर जगह कर्फ्यू लगाया गया है।  ऐसा ही नजारा शिव निकेतन मोहल्ले में देखने को मिला यहां पर भी बुजुर्ग इकटठे बैठे है तो बच्चे मैच खेल रहे हैं। नवांशहरह की टीचर कालोनी में भी महिलाए टोलियों में खड़ी होकर वार्तालाप में व्यस्त है तो कुछ गलियों में लगे बैंचों पर बैठी देखी जा सकती है। जबकि शहर में धारा 144 लगाई गई है। लेकिन लोग इका होने से परहेज नहीं कर रहे हैं। जब कोई पुलिस मुलाजिम उस तरफ आता है तो उन्हें देखकर वह लोग अपने अपने घरों मेंं चले जाते हैं। उन के जाने के चुरंत बाद फिर घरों से बाहर निकल आते हैं। ये लोग सारे समाज के तो दूशमन हैं ही लेकिन इन्हें अपनी ओर अपने परिवार की भी शायद चिंता नहीं लगती।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply