कफर्यू के दौरान गांव में भी पहुंचाई जाए मैडिसन दवाएँ और खाने पीने का घरेलू सामान–हरप्रभमाहिल सिंह बरनाला कलां
नवांशहर (जोशी)
नवांशहर जिला प्रधान लोक इंसाफ पार्टी शहीद भगत सिंह नगर और मैंबर कोर कमेटी हरप्रभमाहिल सिंह बरनाला कलां ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहाकि कोविड 19 करोना बीमारी जो कि चीन से चल कर आज बहुत से देशों में फैल चुकी है। जिस के साथ बहुत ज्यादा जान का नुक्सान हो चुका है और अब भारत में भी बहुत बड़े स्तर पर जानों का नुक्सान हो रहा है और इस समय पर पंजाब में खास कर दोआबा बैलट में जानी नुक्सान होने का खतरा बना हुआ है। कयोंकि इस क्षेत्र में ज्यादातर लोग बाहर के क्षेत्र में जा चुके हैं तो जब वह वापस अपने रिशतेदार और बहन भाइयों को मिलने जा रहे हैं तो इस कारण इन के द्वारा बीमारी आगे फैल रही है।
उन्हों ने कहाकि सरकारें एक माँ बाप की तरह होती हैं। दुख की इस घड़ी में सरकार को लोगों की बाजू पकडऩी चाहिए। केंद्र सरकार या पंजाब सरकार ने लोगों को सेहत सेवाए देने और आर्थिक संकट के साथ पूरा करने के लिए बड़े बड़े ऐलान तो कर दिए हैं, परन्तु अभी तक इस का कोई नतीजा देखने को नहीं मिला। लोग तो सरकार के दिशा निर्देश मान कर अपने अपने घर में बैठे हैं, परन्तु एक गरीब आदमी की रोटी का वे प्रबंध करें। इस लिए बाकी देशों की तर्ज पर सरकार को आगे आना चाहिए और मैडिसन दवाएं और गरीब लोगों के लिए रोटी का प्रबंध करना चाहिए और जरुरत अनुसार सब को मास्क व भत्ता भी देना चाहिए और सरकार को आज लोगों का साथ देना चाहिए। जब हमारे देश के नागरिक सुबह के समय से लेकर रात को सोने के समय तक एक एक वस्तु पर टैकस देते हैं तो फिर सरकारें कठिन समय पर उन की मदद कयों नहीं कर रही। इस समय गांव में रहने वाले लोगों की स्थिति इतनी नाजुक हो चुकी है कि उन को खाने पीने वाली घरेलू सामान व मैडिसन नहीं मिल रही है। प्रशासन को जल्द से जल्द गांव में घरेलू वस्तुएं पहुंचाने का प्रबंध करना चाहिए। ताकि लोग भूख के साथ न मरें। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस बीमारी से बचने के लिए अपने घरों के अंदर ही रहें। इस मौके पर यूथ विंग के जिला प्रधान कमलजीत सिंह बिका मनजीत सिंह खालसा, मनी बिका आदि हाजिर रहे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp