LATEST : ​WAH JNAB WAH -जिले के अंदर घर घर आटा (10 किलो वाली थैली) सिर्फ 265 रुपए में लोगो तक पहुंचाई जाएगी- डीसी गुरदासपुर

लोगो के घर-घर वाजिब रेटों पर आटे की होगी सप्लाई- डीसी गुरदासपुर 

गुरदासपुर 28 March ( BUREAU ASHWANI) :- कर्फ्यू के दौरान लोगों की सुविधा को मुख्य रखते हुए लोगो को घर घर आटे की सप्लाई शुरु की जाएगी। जिसकी जानकारी गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक की ओर से दी गई। इस संबंधी फूड सप्लाई विभाग को हिदायते जारी कर दी गई है।

उन्होने बताया कि ​जिले के अंदर घर घर आटा (10 किलो वाली थैली) सिर्फ 265 रुपए में लोगो तक पहुंचाई जाएगी। जिसके लिए गुरदासपुर, दीनानगर और बटाला क्षेत्र में 2-2 वैन रवाना की जाएगी। जो सुबह से शाम तक चलेंगी। 

डीसी ने बताया कि उनके ध्यान में आया है कि जिले में कुछ क्षेत्रों के अंदर दुकानदार लोगो से ज्यादा रेटों पर आटे की गुत्थी बेच रही है। जिसके चलते लोगो तक सप्लाई भेजने का फैसला लिया गया है। उन्होने बताया कि करीब तीन हजार आटे की गुत्थी (10 किलों) का प्रंबंध किया गया है और रोजाना आटे की सप्लाई निरंतर जारी रखी जाएगी ताकि आम लोगो को कोई मुश्किल पेश न आए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply