CANADIAN DOABA TIMES : आबकारी व कराधान विभाग ने शिकायत के आधार पर दो दुकानों सहित सात गोदाम किए सील

कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन गंभीर
– आबकारी व कराधान विभाग ने शिकायत के आधार पर दो दुकानों सहित सात गोदाम किए सील
होशियारपुर  (ADESH, YOGESH):
कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए जिले में लगाए कफ्र्यू के दौरान करियाने की जरुरी वस्तुएं व दवाईयों की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात के नेतृत्व वाले जिला प्रशासन की ओर से सख्ती अपनाई जा रही है। जहां जिला मैजिस्ट्रेट ने बीते दिन अधिक मूल्य वसूलने पर दवाईयों के होलसेलर को नोटिस जारी किया है वहीं अब आबकारी व कराधान विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दुकानों व सात गोदामों को सील कर दिया गया है।
सहायक कमिश्नर आबकारी व कराधान श्री अवतार सिंह कंग ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि होशियारपुर के पहाड़ी कटड़ा बाजार में लाला बूटी मल करियाना दुकानदार की ओर से करियाने के जरुरी समान की कालाबाजारी की जा रही है। इस संबंध में उनकी टीम जिनमें ई.टी.ओ. डा. नवजोत, डा. नीतिका अग्रवाल, श्री सुनील कुमार, श्री अर्शदीप सिंह, इंस्पेक्टर जगमाल सिंह, पवन कुमार के साथ थाना सिटी प्रभारी गोविंदर कुमार ने उक्त दुकानदार की सभी दुकानें व गोदामों को सील कर उसे नोटिस जारी कर दिया है। श्री कंग ने बताया कि दुकानदार को नोटिस जारी कर हिदायत की गई है कि 7 अप्रैल तक वह सील किए गए सामान संबंधी कागजात पेश करें। अगर दुकानदार यह साबित न कर पाया तो उसके खिलाफ जी.एस.टी. एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply