सिख वैलफेयर सोसायटी होशियारपुर द्वारा 28 वां अंतरराष्ट्रीय महान कीर्तन दरबार गांव पक्खोवाल में करवाए गुरमति समागम 

गढ़दीवाला  (ISHU GUPTA):संत अनूप सिंह ऊना साहिब तथा सिख वैलफेयर सोसायटी होशियारपुर द्वारा अजविंदर सिंह प्रधान की अध्यक्षता में रौशन ग्राऊंड होशियारपुर में साहिब ए कमाल श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज को समर्पित 6 अक्तूबर को करवाए जा रहे 28 वें अंतरराष्ट्रीय  महान कीर्तन दरबार सबंधी आरंभिक गुरमति समागमों की लडी अधीन गांव पक्खोवाल में गुरमति समागम करवाया गया। इस मौके जसविंदर सिंह परमार जनरल सचिव की देखरेख में करवाए गए समागम में भाई कुलविंदर सिंह कंग माई, भाई सुरिंदरपाल सिंह हजूरी रागी गुरूद्वारा श्री हरि जी सहाए टिब्बा साहिब, भाई हरभजन सिंह सोतला, भाई जगदीप सिंह, भाई नरिंदर सिंह, भाई घरजोत सिंह, बीबी बलजीत कौर, बीबी दर्शन कौर, बीबी सिमरनजीत कौर नंगल के जत्थों ने धुर की बाणी का कीर्तन करके संगतों को निहाल किया। इस मौके जसविंदर सिंह परमार ने गुरमति विचारों की सांझ डालते कहा कि सिख वैलफेयर सोसायटी द्वारा 1989 से होंद में आई तथा उस समय से ही महान कीर्तन दरबार तथा समाजिक भलाई प्रोग्राम निरंतर चल रहे हैं। इस तहत ही इस बार भी प्रधान अजविंदर सिंह की अध्यक्षता में साहिब ए कलाम श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज को समर्पित 6 अक्तूबर को 28 वां अंतरराष्ट्रीय महान कीर्तन दरबार रौशन ग्राउंड होशियारपुर में करवाया जा रहा है। उन्होंने समूह संगतों हाजरी भरने तथा गुरबाणी का फायदा लेने की कृपालता करनी है। इस समागम दौरान भाई कुलविंदर सिंह, भाई सुरिंदर सिंह द्वारा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को सिरोपे देकर सम्मानित किया गया। इस मौके  प्रधान जोगिंदर सिंह,सचिव अजीत सिंह, अमरीक सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह, अवतार सिंह, सुखविंदर सिंह, जसवंत सिंह, सरपंच गुरदयाल सिंह, सहित भारी संख्या में संगतें उपस्थित थी।

Related posts

Leave a Reply