मानवता की सेवा के लिए आगे आई मईया जी असीं नौकर तेरे प्रबंधक कमेटी
-जरूरतमंदों के घर घर पहुंचाया दूध लंगर व अन्य जरूरी सामान
होशियारपुर, 29 मार्च (ADESH): कोरोना वायरस के चलते सरकार की तरफ से लगाए गए लाकडाऊन में उन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जो कि रोजाना वहीं पैसा कमाते और शाम को उनके घर का चुल्हा जलता था। लाकडाऊन व कफ्र्यू के चलते उनके घरों का चुल्हा जलना बंद हो होगा। ऐसे में मानवता की सेवा के लिए मईया जी असीं नौकर तेरे प्रबंधक कमेटी आगे आई और जरूरतमंदों के घर में दूध, लंगर व अन्य जरूरी सामान पहुंचाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मईया जी असीं नौकर तेरे प्रबंधक कमेटी के प्रधान शाम लाल व मीडिया प्रभारी अश्विनी छोटा ने बताया कि प्रबंधक कमेटी काफी दिनों से लोगों के घरों में राशन व लंगर पहुंचाने का कार्य कर रही है।
हमने तो ऐसे ऐसे लोगों के घर भी देखे जिनके पास कुछ भी नहीं था और वहां पर ना तो प्रशासन तथा ना ही समाजिक संस्थाएं पहुंची थी। उन्होंने बताया कि जब हम वहां पर पहुंचे तो लोग बहुत ही खुश हुए और दुआए दी। उन्होंने प्रशासन व समाजिक संस्थाओं से अपील की कि वह वहां तक जरूर पहुंचे जिनको जरूरत है। इस अवसर पर शाम लाल, राकेश शर्मा, महिंदर पाल गुप्ता, अश्विनी शर्मा छोटा,कपिल देव, मुकेश गुप्ता, विजय कश्यप, शालू कपूर, दीपक कपूर, सोनू जैन, अनीश सूद, हरपाल लाडा, साहिल, सन्नी धीमान, मोहित शर्मा, मोहन धामी, पंकज नैय्यर, सवीन चौधरी, गोपाल वर्मा, मास्टर, अंकुर तुलसी,हिमांशु शर्मा, कवि खुल्लर, राहुल शर्मा, अशोक शर्मा, दत्ता, रमन, राकेश शर्मा, हनी शर्मा आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp