कोरोना खिलाफ जंग –
सिवल हस्पताल नवांशहर का आइसोलेशन वार्ड कोविड -19 के मरीजों के लिए बना आशा की किरन पॉजेटिव डाले गए मरीजों की 24 घंटे डाक्टरों की तरफ से जा रही है देखभाल
–तीन मैडीकल टीमों कर रही हैं दिन रात ड्यूटी
–जिला प्रशासन मुहैया करवा रहा है पौष्टिक खाना और फल
नवांशहर, 30 मार्च (जोशी)
पंजाब में सब से ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजेटिव मामलों के साथ चर्चा में आए शहीद भगत सिंह नगर जिला के सिवल हस्पताल नवांशहर का आइसोलेशन वार्ड कोरोना वायरस के पीडि़तों के लिए आशा की किरण बन कर उभरा है। हस्पताल में तैनात मैडीकल टीमों की तरफ से दिन-रात इन मरीजों की देखरेख करके उन को सेहतमंद होने में हर संभव मदद की जा रही है।
एस एम ओ डा. हरविन्दर सिंह जो कि खुुद भी आइसोलेशन वार्ड में जाने से नहीं घबराते, ने बताया कि उन की मैडीकल टीमों में शामिल डाक्टर, नर्सें, सफाई सेवक और दर्जा चार मुलाजीम कोरोना के खिलाफ लड़ाई के असली नायक हैं। उन्होंने बताया कि इन टीमों में शामिल इन लोगों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और उन को ‘पर्सनल प्रोटेक्शन इकुइपड’ किट डलवाने के उपरांत ही वार्ड में भेजा जाता है।
सिवल हस्पताल नवांशहर में बनाऐ वार्डों में 90 व्यक्तियों को आईसोलेट करके रखे जाने की सामर्थ्य के बारे जानकारी देते डा. हरविन्दर सिंह बताते हैं कि हस्पताल में आने वाले दूसरे मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओ पी डी और एमरजैंसी सेवाओं को जिले के दूसरे अस्पतालों में तबदील कर दिया गया है। यहां केवल कोरोना वायरस पीडि़तों को ही रखने और उन के इलाज के प्रबंध किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि इलाज के लिए बनाईं तीन मैडीकल टीमों में से दो टीमें 6-6 घंटे और रात वाली टीम जिस को दुगुना कर दिया है, 12 घंटो के लिए काम करती है। इन का काम आइसोलेशन में रखे गए पीडि़तों का रोजमर्रा की चैकअप, सैनेटाईजेशन और उन को खाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भेजी जाती पौष्टिक खुराक और फल देना है।
डॉ. हरविन्दर सिंह अनुसार फिल्हाल तक आइसोलेशन में रखे किसी भी मरीज को कोई मुश्किल नहीं आई और सभी मरीज दिए जा रहे जरुरी इलाज के साथ पूरी तरह सेहतमंद हैं। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से यहां किसी भी मरीज को गंभीर मुश्किल होने पर आई सी यू में भेजने के प्रबंध जालंधर में किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के समूह लोगों से अपील की कि वह कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की तरफ से लगाईं पाबंदियों और सेहत विभाग की तरफ से सुझाई सावधानियों का पूरी तरह पालन करें और अपने जिले को इस बीमारी से बचाने में सेहत विभाग और प्रशासन की मदद करें।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp