विजन-वे वीजा कंसलटैंसी के मालिक परवीन कुमार और खरैती लाल की तरफ से मुख्य मंत्री कोविड राहत फंड के लिए 5 लाख रुपए का योगदान

विजन-वे वीजा कंसलटैंसी के मालिक परवीन कुमार और खरैती लाल की तरफ से मुख्य मंत्री कोविड राहत फंड के लिए 5 लाख रुपए का योगदान
–डिपटी कमिशनर की तरफ से संकट की इस घड़ी में डाले योगदान के लिए धन्नवाद
नवांशहर, 30 मार्च (जोशी)
मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से राज्य के लोगों को ‘कोविड -19’ कारण आ रही मुश्किलों के लिए कायम किये गए मुख्य मंत्री राहत निधि को आज नवांशहर में काफी बड़ा सहयोग मिला।

 

डिप्टी कमिशनर विनय बबलानी ने जानकारी देते बताया कि विजन -वे वीजा कंसलटैंसी के मालिक परवीन कुमार और उन के पिता श्री खरैती लाल की तरफ से आज उन के दफ्तर में आकर 5 लाख रुपए का योगदान मुख्य मंत्री कोविड राहत फंड के लिए दिया गया। उन्होंने कहा कि सारे पंजाब में इस मौके बहुत बड़े संकट की घड़ी में से गुजर रहे हैं, ऐसे समय अपने राज्य के लोगों के लिए ऐसे दानी सज्जनों को आगे आने की बड़ी जरूरत है।

Advertisements

डिप्टी कमिशनर ने बताया कि जिले का कोई भी व्यक्ति मुख्य मंत्री कोविड राहत फंड में ऑनलाइन अदायगी के द्वारा भी अपना योगदान डाल सकता है। जिस के लिए एच डी एफ सी बैंक के खाता नं. 50100333026124, (आई एफ एस सी कोड – एच डी एफ सी 0000213) में योगदान दिया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply