कैबिनेट मंत्री अरोड़ा का प्रयास: अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से करीब 50 हजार व्यक्तियों को मुहैया करवाया भोजन
– अरोड़ा ने धन गुरु राम दास जी साहिब लंगर सेवा सोसायटी को 11 लाख 1 हजार रुपए का दिया योगदान
– कहा, जिले का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोने दिया जाएगा
होशियारपुर, 30 मार्च: (ADESH)
कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए जिले में लगाए गए कफ्र्यू के दौरान उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री व स्थानीय विधायक श्री सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि हर जरुरतमंद व्यक्ति का पेट भरा जा सके। श्री अरोड़ा की ओर से अलग-अलग धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से रोजाना 50 हजार लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। आज उनकी ओर से जिले की सबसे बड़ी कम्यूनिटी कीचन धन गुरु राम दास जी साहिब लंगर सेवा सोसायटी को जरुरतमंद व्यक्तियों तक निरंतर भोजन पहुंचाने के लिए 11 लाख 1 हजार रुपए का योगदान दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा व हर जरुरतमंद तक भोजन पहुंचाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रदेश वासियों को जरुरी वस्तुएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है व इसी वचनबद्धता के चलते जरुरतमंदों का हाथ थामा जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस नाजुक घड़ी में पंजाब सरकार जनता के साथ है व जनता को उनके घरों में ही सुविधाएं प्रदान करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने एन.आर.आई. श्री मंजीत सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके सहयोग के चलके धन गुरु राम दास जी साहिब लंगर सेवा सोसायटी जरुरतमंदों का पेट भर रही है। उन्होंने कहा कि श्री मंजीत सिंह उनके परम मित्र है व इस मुश्किल समय में जरुरतमंदों का साथ दे रहे हैं। वर्णनीय है कि बीते दिन भी कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने धन गुरु राम दास लंगर सेवा सोसायटी को 1 लाख 1 हजार रुपए का योगदान दिया था। इस अवसर पर द वुड वेलफेयर एसोसिएशन होशियारपुर के चेयरमैन श्री सुनील गांधी, आल इंडिया प्लाइवुड एसोसिएशन के चेयरमैन श्री नरेश तिवारी, पीलिंग एसोसिएशन के सदस्य श्री खुर्शीद अहमद, नंबरदार श्री गुरमीत सिद्धू, श्री विपन गुप्ता भी उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp