एडीसी तेजिंदरपाल सिंह तथा एडीएम कोछड़ ने गरीब परिवारों को बांटा मुफ्त राशन
गुरदासपुर 31 March ( ASHWANI) :– मंगलवार को जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी तेजिंदरपाल सिंह संधू व दीनानगर के एसडीएम रमन कोछड़ ने रावी दरिया के पार जाकर पांच गांवों के गरीब परिवारों को मुफ्त राशन बांटा।
एडीसी संधू ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के नेतृत्व में जिले भर में जरुरतमंद लोगों तक पहुंच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मकौड़ा पत्तन के पास रावि दरिया से पार पांच गांव तूर, भरियाल, चिब, कुक्कर व मम्मी चकरंजा के करीब 60 परिवारों को आटा, दो प्रकार की दाल, तेल, नमक व मसाले आदि बांटे गए।
गांव तूर व भरियाल के गांव वासियों से बातचीत के दौरान कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किया गया यह प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय है। प्रशासन ने रावि दरिया के पार बसे गांवों के लोगों तक पहुंच कर उन्हें राहत सामग्री प्रदान की है। कफ्र्यू के चलते उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन पुख्ता प्रबंध करके उन्हें जरुरत वाली वस्तुएं मुहैया करवा रहा है। इस मौके पर तहसीलदार दीनानगर मनजीत सिंह, मार्किट कमेटी दीनानगर के पूर्व चेयरमैन बख्शीश सिंह, सरपंच गुरदीप कौर, गांव भरियाल के सरपंच अजय कुमार, बलविंदर कुमार, रछपाल कुमार आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp