लोग सड़क किनारे भूखे मर रहे हैं और हमारा मंत्री व जिला प्रशासन नीरो बनकर बंसरी बजा रहे है-कर्मवीर बाली
होशियरापुर (आदेश परमिंदर सिंह) पंजाब संघर्ष कमेटी के कर्मवीर बाली ने पंजाब सरकार को जम कर कोसा है और कहा है कि पंजाब सरकार गरीब जनता को राशन पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है। जिला प्रशासन दावे तो बहुत बड़े बड़े कर रहा है कि घर-घर अनाज पहुंचाया जा रहा, पैकेट दिए जा रहे हैं।लेकिन हक्कीत कुछ ओर ही है। प्रशासन को छोड़ो, जयादातर तो समाज सेवी संस्थाएं ही सेवा कर रही हैं। अगर प्रशासन द्वारा घर-घर राशन दिया जा रहा है और गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है तो होशियारपुर की सड़कों के किनारों पर प्रवासी मजदूरों को इस कदर बैठने को विवश ना होना पड़ता। बाली ने कहा कि वह सच्च कह रहे हैं और यकीन नहीं होता तो आज की फोटो इसी खबर में देख लो कि कैसे गरीब लोग सड़कों के किनारे बैठे हुए हैं।
बाली ने कहा कि रोजाना लोगों के घरों में घूमता हूं और जो मिलता है उससे समान खरीद कर इन्हीं लोगों को खिलाता हुं। उन्होंने यह भी शक जाहिर किया कि हो सकता है कि जो माली मदद केन्द्र सरकार गरीब लोगों को भेज रही है उसको प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर राज्य सरकार द्वारा चंपत लगाई जा रही है। बाली ने कहा कि अगर उनका शक सही नही है तो गरीब लोग शहर की मेन सड़कों पर खाने के लिए मजबूर क्यों हैं। बाली ने कहा कि शर्म से मर जाना चाहिए इन सरकारी अधिाकारियों और सत्तासीन नेताओं को जिनकी वजह से गरीब लोग भूख से लड़ते हुए सड़क किनारे बैठने को मजबूर हैं।
गौरतल्ब है कि कर्मवीर बाली कांग्रेस पार्टी के पिछले लगभग 42 वर्षो से कांग्रेस के टकसाली नेता रहे हैं। जिकरयोग है कि पूर्व केबनिेट मंत्री संतो। चौधरी को लगातार तीन बार एमपी का चुनाव जिताने में और कांग्रेस को मजबूत करने में भी बाली का बड़ा हाथ रहा है। यह बात तो केबिनेट मंत्री सुदंर शाम अरोड़ा और पूर्व डिप्टी स्पीकर पंजाब नरेश ठाकुर व धर्मपाल सभ्रवाल पूर्व राज्य सभा मेंबर, जिलाध्यक्ष व टकसाली कांग्रसी नेता डा. कुलदीप नंदा, वरिंदर सिंह बाजवा जो कि किसी समय राज्य सभा मेंबर भी थे, और रजनीश टंडन जैसे कांग्रेसी नेता भी जानते हैं।
लेकिन कर्मवीर बाली ने भी कुछ माह पहले पूर्व सांसद धर्मपाल सर्भवाल की राह पर चलते हुए कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया था।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp