JALANDHAR (BUREAU CHIEF SANDEEP VIRDI) आज जालंधर भारतीय वाल्मीकि महासंघ रजि भावामस परिवार की और राष्ट्रीय चेयरमैन व प्रवक्ता दीपक बावा की अद्यक्षता मे जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया जानकारी देते राष्ट्रीय चेयरमैन व प्रवक्ता दीपक बावा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लोक डाउन किया गया है जिस कारण लोगो को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लोग घर से बाहर नही जा रहे ,,दीपक बावा के साथ वाईस चेयरमैन सोनू हंस ने कहा कि इस मुसीबत में भावामस परिवार लोगो के साथ खड़ा है और समय समय पर लोगो की सेवा करता रहेगा, क्योंकि भावामस परिवार का मुख्य लक्ष्य समाज सेवा है, राष्ट्रीय चेयरमैन व प्रवक्ता दीपक बावा ने इस घड़ी में वो समाज की सेवा के लिए जो संभव प्रयास कर सकते है वो करेंगे और आगे बी करते रहेंगे और दीपक बावा ने बताया कि आल इंडिया महिला विंग भावामस की टीम बी अपनी जिमेवारी से समाज की सेवा कर रहा है, और दीपक बावा ने कहा कि बहुत ही गंभीर महामारी है जिससे बचाव ही इसका इलाज है, और दीपक बावा ने लोगो से अपील की है कि वो अपने घरों में रहे और अपनी सफाई का धयान रखे और दीपक बावा ने कहा कि हमारे पुलिस अधिकारी, डॉक्टर्स , और सफाई सैनिक जो अपनी जान की परवाह किये बिना जो लोगो की सेवा कर रहे है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है, हम दिल से उनको सेल्यूट करते है.
REPORT BY SANDEEP VIRDI
BUREAU CHIEF
CANADIAN DOABA TIMES
OFF. JALANDHAR
MOB:. 98726-26010 WHATSUP
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp