–मैडीकल टीम के इलावा ओट सैंटर के साथ जुड़े मरीजों के लिए भी दवा का प्रबंध
–मरीजों की मांग पर लुधियाना, जालंधर और चण्डीगढ़ से भी करवाया जा रहा है दवाओं का प्रबंध
–गांव के लोगों की सब्जियाँ और राशन की स्पलाई की माँग की जा रही है पूरी
–लोगों को मुकम्मल ‘लाक डाउन ’ दौरान प्रशासन के साथ सहयोग की की अपील
–अब तक हुए जिले के 361 टैस्टें में से 358 बाबा बलदेव सिंह के संपर्क में
बंगा, 31 मार्च (BUREAU CHIEF SOURAV JOSHI)
एस डी एम बंगा गौतम जैन ने बंगा के कोरोना वायरस मरीजों के सामने आने के बाद मुकम्मल ‘लाक डाउन’ किये गांवों में किसी भी तरह की कोई मुश्किल न आने देने का भरोसा देते हुए कहा कि इन गांवों के मरीजों की मांग पर लुधियाना, जालंधर और चण्डीगढ़ तक से जी ओ जी और अन्य सरकारी कर्मचारियों के द्वारा दवाओं की मांग पूरी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मुश्किल की घड़ी में इन गांवों के लोगों की तरफ से दिखाऐ जा रहे हौसले और दिलेरी के लिए इन का धन्यवादी है और अपने तरफ से इन को कोई भी मुश्किल न आने देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि इन गांवों में जरुरी राशन, गैस सिलंडर, निर्विघ्न बिजली और पानी की सप्लाई का विशेष तौर पर प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पठलावा में भी सहकारी मंडीकरण सभा बंगा के द्वारा राशन की सप्लाई निरंतर जारी है। जिस का संचालन गांव के व्यक्तियों की तरफ से अपने तौर पर किया जा रहा है। इस के इलावा उन की तरफ से खुद भी सरकार की की तरफ से भी गांव में कुछ राशन किटों को मुहैया करवाई गई हैं। इसी तरह उन की तरफ से और डी एस पी नवनीत सिंह माहिल की तरफ से दवाओं की जरूरतों को पूरा करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से समूचे जिले में जरूरतमंद परिवारों की सूची बनाई गई है। जिन को सरकार की तरफ से राशन किटें दीं जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक किये गए 361 टैस्टों में 358 टैस्ट पठलावा के स्वर्गीय बलदेव सिंह के संपर्कों में हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से इन टैस्टों में से पॉजेटिव डाले गए 18 परिवारिक सदस्यों और अन्य व्यक्तियों का नवांशहर के सिवल हस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने खुुशी अभिव्यक्ति कि इस सभी इलाज अधीन व्यक्ति बिल्कुल तंदरुस्त हैं।
एस डी एम अनुसार प्रशासन की तरफ से जहां पठलावा और साथ लगते गांवों में लोगों की सेहत जांच के पुख्ता प्रबंध करते हुए पठलावा और माहिल गहिलां में 24 घंटे मैडीकल टीम बिठाई गई है। जबकि सूज्जों के प्राथमिक हैल्थ सैंटर में भी सेहत सेवाओं शाम 5 बजे तक चलाईं जा रही हैं। इस के इलावा पठलावा के उन व्यक्तियों जिन को ओट सैंटर से नशा मुक्ति के लिए दवा की जरूरत थी, वह भी गांव में ही मुहैया करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि पठलावा के लोगों की मांग पर मैडीकल टीमों दुगुना कर दीं गई हैं। जिन में से एक टीम मैडीकल स्पैशलिस्ट समेत गांव के लोगों की रुटीन सेहत जांच के लिए गांव में और दूसरी बाहर नाके पर मुस्तैद रखी गई है।
एस डी एम श्री जैन ने सील किये गांवों के लोगों से अपील की कि वह कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किये प्रबंधों में प्रशासन का पूर्ण सहयोग देने जिससे इस वायसर खिलाफ सांझे तौर पर शुरू की लड़ाई को उन के सहयोग के साथ जीते जा सके।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp