अर्ध सैनिक बलों के ६ सै1शन जालंधर में तैनात -पुलिस कमिश्नर
* दिलखुशा मार्केट और फल और स4जी मंडी मकसूदां में सी.आर.पी.एफ. तैनात
जालन्धर – (Sandeep Singh Virdi/Gurpreet Singh) –
जालंधर में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस के साथ-साथ शहर के नाजुक स्थानों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस को तैनात किया गया है।
इस से स6बन्धित जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया सी.आर.पी.एफ. को दिये नाजुक स्थानों और जरूरी स्थानों पर शहरी पुलिस के बदलवेन रूप में तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि इन में से चार सै1शनो को दिलखुशा मार्केट और फल और स4जी मंडी मकसूदां में तैनात किया गया है जिससे यहा विश्वसनीय बनाया जा सके कि जिन लोगों को इन स्थानों पर दाखिल होने की आज्ञा है वह ही जा सकें। उन्होने कहा कि इन दोनों स्थानों पर लोगों के प्रवेश करने पर स2त मनाही है और अब सुरक्षा बलों द्वारा इन क्षेत्रों को सील कर दिया गया है और केवल जिन लोगों के पास के क3र्यु पास हैं वही आ सकते हैं। उन्होने कहा कि इन दोनों स्थानों पर किसी को भी बिना वजह आने की इजाजत नहीं है और अर्ध सैनिक बलों द्वारा अन अधिकारत लोगों के विरुद्ध स2त से स2त कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह दोनों स्थान लोगों तक दवाईयां और फल और स4िजयों क रिटेलरों के द्वारा पहुँचाने के लिए खोलीं गई हैं। श्री भुल्लर ने कहा कि लोग इन दोनों स्थानों पर बिना वजह पहुँच कर कर्फ़्यू के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है 1योंकि जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कर्फ़्यू लगाया गया है। उन्होने कहा कि लोक हित को ध्यान में रखते हुए इसको किसी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp