नई दिल्ली (CANADIAN DOABA TIMES): देश में चार दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। अकेले बुधवार को ही देशभर में कोरोना के 437 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1996 हो गई है, जो चार दिनों में दोगुनी है। चार दिन पहले यह आंकड़ा 1000 के करीब था लेकिन तबलीगी जमात के संक्रमण की वजह से यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। अकेले तमिलनाडु में ही बुधवार को कुल 110 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कुल 33 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 338 तक पहुंच गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है। वहीं दिल्ली एक दिन में अब तक कम से कम 32 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अधिकांश नए मामले तबलीगी जमात के संक्रमण से जुड़े हैं।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp