GOOD DECISION : बलाचौर विधानसभा में पंचायतों ने खुद शुरू किया गांव को सील, अनाउंसमेंट कर दी गई कि न कोई गांव में आएगा न कोई गांव से बाहर जाएगा

बलाचौर विधानसभा में पंचायतों ने खुद शुरू किया गांव को सील
बलाचौर/काठगढ़ 2 अप्रैल (जोशी) कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए तथा गांव वासियों को सुरक्षित करने मकसद से विधान सभा हलका बलाचौर के अंदर अब पंचायतों द्वारा हर नए दिन नाकाबंदी के समाचार मिल रहे हैं। ब्लॉक बलाचौर के गांव फतेहपुर मेंं को गांव की सरपंच ने सख्त फैसला लेते हुए गांव को सील कर दिया और सभी को इस नाकाबंदी का पूरा सहयोग करने की अपील की। कंडी संघर्ष कमेटी के सहयोग से को गांव में सख्त नाका लगा दिया गया और लाउड स्पीकर द्वारा गुरुद्वारा साहिब से अनाउंसमेंट कर दी गई कि न कोई गांव में आएगा न कोई गांव से बाहर जाएगा। ताकि देश व्यापी चल रहे कोरोना वायरस महामारी की जंग में हम भी अपना योगदान डाल सकें। अपनी पंचायत व गांव वासियों को हर घर में जाकर साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइज करना, मास्क पहनना तथा धारा 144 का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। गांव का मेन रास्ता सतलुज दोआबा लिक नहर पार पर जबरदस्त नाकाबंदी करके वहां पर पंचायत सदस्यों को तैनात कर दिया गया। नौजवानों को ड्यूटियां सौंप दी गई और सख्त आदेश जारी कर दिए गए, बिना कोई आज्ञा पंचायत के गांव के अंदर नहीं दाखिल होगा। गावं की सरपंच दविदर कौर ने बताया कि जब जनता जाग जाएगी तो कोरोना सो जाएगा। इसलिए अब चुस्त रहने की और सरकार के आदेशों की पालना करने का समय है। उन्होंने कहा कि हमारी एक गलती से हमारा परिवार व समाज खतरे में पड़ जाएगा और ऐसा किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा है जहां एक तरफ प्रशासन अपना काम कर रहा है वहीं हमें अपनी जिम्मेदारियों को खुद संभालना होगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply