*पोलीवुड स्टार ज्योति अरोड़ा ने जरूरतमंदों में बांंटी राशन सामग्री,हलवा-पूरी,चने,बिस्किट्स व रस। –करोना बीमारी से बचाव के लिए उन्होंने मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे
नवांंशहर, 2 अप्रैल (सौरव जोशी) नवांशहर के चंडीगढ़ रोड पर स्थित रंजीत नगर में रहने वाली समाजसेविका व पोलीवुड स्टार ज्योति अरोड़ा ने करोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री बांंटी। जिसमें बिस्कुट, रस, हलवा पूरी व चाए तथा अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने इस मौके पर छोटे बच्चों खासकर लड़कियों को कंजक रूप में सामान देखकर सही मायनों में दुर्गा नवमी को समर्पित उनके लिए लंगर की व्यवस्था की। इसके साथ ही उन्होंने करो ना बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए लोगों को मास्क वह सैनिटाइजर भी बांटे। इस मौके पर उनके पति गुरप्रीत सिंह लूथरा ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में हम सब को यथा योग्य सेवा करके समाज के दबे कुचले तथा जरूरतमंद लोगों को मदद करनी चाहिए। क्योंकि इस महामारी से यहां एक तरफ सेहत विभाग व पुलिस प्रशासन लगा हुआ है वहींं हम सबका दायित्व बनता है कि हम भी समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता करें। हमें श्री गुरु नानक देव जी द्वारा शुरू किए गए लंगर की व्यवस्था को अनंत काल तक इसी तरह चलाते रहने की प्रेरणा दी जाती है। जिसमें जात-पात, ऊंच-नीच से ऊपर उठकर समाज के हर वर्ग की सहायता के लिए योगदान देने में ही सच्ची भक्ति का आनंद प्राप्त होता है। इस मौके पर उन्होंने नवांशहर, बरनाला, लंगड़ोया, जाडला, सलोह इत्यादि गांव व कस्बों के आसपास स्लम क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की सेवा की। इस मौके पर समाजसेवी व पालीवुड स्टार ज्योति अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह, बोबी लूथरा, मिंटू लूथरा बॉबी, लूथरा परिवार के सदस्य उपस्थित रह कर सेवा की।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp