बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी सोसायटी ने 24 घंटे एंबुलेंस देने के साथ साथ 300 से अधिक झोपडपट्टी के जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

सोसायटी ने 24 घंटे एंबुलेंस देने के साथ साथ 300 से अधिक झोपडपट्टी के जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन
गढदीवाला 2/4/2020 (YOGESH GUPTA SPL .REP ) : पिछले कुछ दिनों से बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला ने क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान लगातार राहत सेवाएं जारी रखी है। जिसमें विभिन्न तरह की सेवाएं सोसायटी द्वारा दी जा रही है। जिसमें 24 घंटे एंबुलेंस सेवाओं में तीन एंबुलेंस लगातार चल चलना, गढ़दीवाला क्षेत्र के नजदीक लगते सभी क्षेत्रों में लगातार फाॅगिंग तथा सैनाटाइजर का छिड़काव तथा विभिन्न गांव में रह रहे झोपडपट्टी में रहे जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री जा रही है।

इस सबंधी सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कि अब तक गांव कलियां, गांव कंडालियां, सरहाला, रूपोवाल, चोहका, नंगल तथा गढ़दीवाला क्षेत्र के नजदीक गांव की झोपडपट्टी में रहते लगभग 300 से अधिक परिवारों को राशन वितरित कर चुके हैं। इस मौके प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह प्रसाशन का सहयोग करें तथा सभी अपने अपने घरों में रहें ताकि इस करोना वायरस भयानक महामारी से बचा जा सके। इस मौके सोसायटी के प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी, कोषाध्यक्ष परशोतम सिंह बाहगा, मनिंदर सिंह, बलजीत सिंह, जगदीप सिंह थेंदा, एप्पलप्रीत सिंह, जगदीप सिंह रमदासपुर सहित सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply