बिना कर्फ्यू पास बैंकों से पैसे निकालने आए तो होगी सख्त कार्रवाई :एसडीएम
GARHDIWALA 3/4/2020 (YOGESH GUPTA SPL. CORRESPONDENT) :देश में लगातार बढ रहे करोना वायरस की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लगाए कर्फ्यू लगाया गया है। जिसके मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर अपनीत रियात के दिशानिर्देशों अनुसार एस डी एम दसूहा ज्योति बाला ने गढ़दीवाला में प्रसाशन द्वारा लगाए कर्फ्यू का निरीक्षण किया। इस मौके उन्होंने कहा कि बैंकों के आगे खडे लोगों की लाइन पर सख्त नोटिस लेते हुए कहा कि कि जिस व्यक्ति ने बैंक से पैसे निकलवाने है.
उसको आन लाइन अप्लाई करके कर्फ्यू पास बनाना जरूरी है। कर्फ्यू दौरान बिना पास के घूमते हुए व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके बैंक अधिकारियों को भी हिदायत की पास के बिना बैंक में एंट्री न की जाए नहीं तो प्रसाशन सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने पुलिस प्रसाशन को सख्ती से पेश आने की हिदायत दी। इस मौके कुछ लोगों के चालान भी काटे गए। इस मौके नायव तहसील निर्मल सिंह, रीडर निर्मल सिंह कंग, एस एच ओ बलविंदर सिंह भुल्लर पुलिस कर्मियों सहित उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp