गरीब व देहाड़ीदार के साथ राजनीति न करें–सतनाम सिंह जलवाहा

करोना वायरस के चलते अब तक 650 जरूरतमंदों को दिया राशन
–गरीब व देहाड़ीदार के साथ राजनीति न करें–सतनाम सिंह जलवाहा
नवांशहर, 8 अप्रैल  (BUREAU CHIEF SAURAV JOSHI)     
प्रसिद्व समाज सेवक सतनाम सिंह जलवाहा ने पत्तरकारों के साथ बातचीत करते कहा कि पार्टीबाजी से ऊपर उठकर करोना वायरस के चलते वे अबतक अलग अलग गांवों में 650 जरूरतमंद लोगों को सरकारी मदद के बिना, मदद की जा चुकी है। जहाँ सरकार पहुँच ही नहीं सकी उस जगह जाकर दानी सज्जनों और एन आर आई भाईयों के सहयोग के साथ राशन पहुँचाया गया है। उन्होंने कहाकि कैप्टन अमरिन्दर सिंह को लोग ताने मारते हुए कह रहे हैं कि लोग बीमारी के साथ कम मरेंगे जबकि भुखमरी के साथ ज्यादा मर जाएगे। क्युंकि बीमारी में भी राजनीति होने लग पड़ी है। घरों में बैठे लोग राशन का इन्तजार कर रहे हैं। इस क्षेत्र कई ऐसे गांव है यहां अभी तक किसी भी गांव में जरुरतमंद को कोई सरकारी सहायता नहीं पहुँची है। अगर कहीं सहायाता पहुँचती भी है तो वो सिर्फ चहेते को ही दी जा रही है। पता नहीं उन के पेट कब भरेंगे। रोजाना मजदूरी करने वालों को लॉकडाउन के कारण घर बैठे है जिस से उन के घरों में रोटी का प्रबंध तक करना बहुत कठिन हो गया है। उन के पास पैसों का कोई प्रबंध नहीं है कि कहां से राशन लेगें। इस से बहुत भयानक स्थिति पैदा हो ही है। गांवों में सरकारी राशन पहुँच नहीं रहा है। अब समय यह आ गया है कि लोग खुद पार्टीबाजी से ऊपर उठकर लोगों को घरों में समान मुहैया करवा रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि सभी पार्टियां एक मंच पर इकठ्ठा होकर सेवा भावना के साथ मदद करने का काम करें। गरीब व देहाड़ीदार के साथ राजनीति न करें।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply