CANADIAN DOABA TIMES: निहंग सिंहो को हथियार रखने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए केंद्र और पंजाब सरकार : रणजीत राणा



HOSHIARPUR (ADESH) शिवसेना बालठाकरे के राज्य उप्प्रमुख रणजीत राणा ने एक प्रैस रिलीज़ जारी करते हुए कहा कि निंहग सिहों को हथियार रखने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए क्योंकि सब्जी मंडी पटियाला में जो इन मानवता के खून के प्यासे निहंगो द्वारा गुण्ड़ागर्दी का नंगा नाच करते हुए डयूटी पर तैनात पंजाब पुलिस मुलाज़मों पर हमला करके एक ऐ ऐस आई का हाथ काट दिया गया इस घटना की  जितनी निंदा की जाए कम है पर पटियाला के एस एस पी मनदीप सिंह सिधु जी की जितनी प्रशंसा की जाए कम है उन्होने सुझबुझ से काम लेते हुए बिना डरे तुरंत गुरुद्वारा पहुंचकर छुपे हुए दोषियों को गिरफ्तार किया जबकि दोषी पुलिस को गंदी गालियां देते हुए उन पर लगातार फांयरीग करते रहे ।

RANJEET RANA (SHIV SENA)
इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि सिक्खी के भेस में निहंग सिंह समय समय पर कभी अवैध कब्जे कभी लोगों से मारपीट और धर्म से आधारित लोगों को प्रताड़ित करते रहे हैं जिन निहंगों को लोग गुरु की लाड़ली फौज पुकारा करते थे उन्होने सिक्खी को बदनाम किया है जो पुलिस इन लोगों की सुरक्षा के लिए रात दिन एक कर रही है उसी निर्दोष ए एस आई का हाथ काट कर बर्बरता की घिनौनी मिसाल पेश की और पुरी सिक्ख कौम के अपमानित किया है इनकी यह करतूत गुरुघर की मर्यादा के भी खिलाफ है जहां पर इनसे इतनी भारी मात्रा में करपाने, पेट्रोल बंब, ,पिस्तौलें व नाजायज असला मिलना व भारी मात्रा में बिस्फोटक समग्री और 30 लाख रुपए मिलना यह साबित करता है कि यह निहंग आंतकवादी गतिविधियों में संलिप्त हैं और पंजाब में दोबारा आतंकवाद पैदा करना चाहते हैं        इसलिए पंजाब सरकार से अपील है कि इस विश्व संकट की घड़ी में पुलिस लोगों की सुरक्षा में तन मन से लगी है उनका मनोबल ना गिरे इसके लिए जरुरी है इन लोगों पर कडी से कडी धाराएं लगाई जाएं और इनको फांसी  के तख्ते तक पहुचाया जाए  


Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply