CANADIAN DOABA TIMES COVID -19 HOSHIARPUR : अब तक लिए 292 सैंपल में से 246 नेगेटिव: सिविल सर्जन


– कहा, आज नहीं लिया गया कोई सैंपल
होशियारपुर, 12 अप्रैल (ADESH)
सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग (HEALTH DEPARTMENT HOSHIARPUR) की ओर से कोविड-19 संबंधी अब तक 292 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 246 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं व 22 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से आज कोई सैंपल नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि 6 व्यक्तियों के सैंपल ही पाजीटिव आए हैं, जिनमें से गांव मोरांवाली के एक पाजीटिव मरीज की मैडिकल कालेज अमृसर में पिछले दिनों मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 292 सैंपलों में से 18 सैंपल इनवैलिड आए हैं।

(C.S. JASVIR SINGH)
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से पाजीटिव (POSITIVE PATIENTS IN HOSHIARPUR) आए मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को एकांतवास में रखा जा रहा है।
  डा. जसवीर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जिला वासियों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि 80 प्रतिशत तक पाजीटिव केस एकांतवास में रह कर ही ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खांसी, जुकाम व बुखार आदि के लक्षण वाले व्यक्ति तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जागरुकता व सावधानियां अपनाकर इस वायरस से बचा जा सकता है, इस लिए हाथों की सफाई व पौष्टिक खुराक यकीनी बनाई जाए।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply